Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान बोर्ड : सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाये गुरूवार से

राजस्थान बोर्ड : सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाये गुरूवार से

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी समकक्ष पूरक परीक्षाये-2022 गुरूवार 4 अगस्त से प्रारम्भ होंगी। यह परीक्षायें 6 अगस्त को समाप्त होगी। 

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष-2022 की पूरक परीक्षाओं के लिए कुल 61,614 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए है, जिनमें सर्वाधिक 43,473 सैकण्डरी पूरक परीक्षा के है। सैकण्डरी विशेष योग्यजन के लिए 6,560, प्रवेशिका के लिए 511 और सैकण्डरी व्यावसायिक के लिए 96 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। सीनियर सैकण्डरी पूरक परीक्षाओं में 10,862 सीनियर सैकण्डरी विशेष योग्यजन में 12 और वरिष्ठ उपाध्याय में 100 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ठ होंगे।

उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 204 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न-पत्र निकटवर्ती पुलिस थानों में रखवाये गये है। प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के पश्चात् सभी उत्तरपुस्तिकायें बोर्ड के केन्द्रीय कार्यालय में मंगवाने की दृष्टि से राज्य में 28 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्र और 9 जिलों में उत्तरपुस्तिका वितरण केन्द्र बनाये गये है। 

चौधरी ने बताया कि सैकण्डरी व समकक्ष परीक्षा कार्यक्रमानुसार गुरूवार 4 अगस्त को अंग्रेजी अनिवार्य, शुक्रवार 5 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, तृतीय भाषा-संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिन्धी और पंजाबी, संस्कृतम् प्रथम प्रश्न पत्र तथा शनिवार 6 अगस्त को व्यावसायिक विषयों की एवं संस्कृतम् द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। 

सीनियर सैकण्डरी एवं समकक्ष परीक्षा कार्यक्रमानुसार गुरूवार 4 अगस्त को हिन्दी अनिवार्य, अंग्रेजी अनिवार्य, लेखाशास्त्र, शीघ्रलिपि-अंग्रेजी, टंकण लिपि-हिन्दी, कृषि रसायन विज्ञान, कृषि जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, शुक्रवार 5 अगस्त को कम्प्यूटर विज्ञान, इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, संस्कृत साहित्य, इतिहास, भूगोल, गणित, कण्ठसंगीत, चित्रकला, गृहविज्ञान, मनोविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य, हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, समाज शास्त्र, व्यावसाय अध्ययन, शीघ्रलिपि-हिन्दी, टंकण लिपि-अंग्रेजी, भूविज्ञान, नृत्य कत्थक, शारीरिक शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान, वाद्य संगीत, सामान्य विज्ञान, कृषि विज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा 6 अगस्त को व्यावसायिक विषयों एवं संस्कृत परीक्षा विषयों की परीक्षा होगी। यह सभी परीक्षाये सुबह 9.00 से 11:45 बजे तक के सत्र में होंगी। 

चौधरी ने बताया कि जो परीक्षार्थी अभी तक अपना परीक्षा शुल्क जमा नहीं करा सके हैं वे परीक्षा शुल्क के अलावा 1500/- रु. असाधारण शुल्क सहित परीक्षा शुल्क परीक्षा केन्द्र पर जमा कराकर परीक्षा में प्रविष्ट हो सकते है। इस हेतु परीक्षार्थी को अपना एक पासपोर्ट साईज का फोटो एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ संबंधित केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा। पूरक परीक्षाओं के सुसंचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष न. 0145-2632866, 2632867, 2632868 है। कन्ट्रोल रूम में दर्ज शिकायत के संबंध में शिकायतकर्त्ता को शिकायत क्रमांक दिया जायेगा ताकि शिकायतकर्त्ता भविष्य में इसी शिकायत क्रमांक के आधार पर जानकारी प्राप्त कर सके। पूरक परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ