Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण ओलंपिक खेल : जिला कलेक्टर ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा

ग्रामीण ओलंपिक खेल : जिला कलेक्टर ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप ने शनिवार को ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की।
ग्रामीण ओलंपिक खेल : जिला कलेक्टर ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन 29 अगस्त से आरंभ होगा। जिले में 6 खेलों की 5 हजार 492 टीमों का गठन किया गया है। इसकी तैयारियों की समीक्षा जिला कलेक्टर अंश दीप द्वारा वीसी के माध्यम से की गई। इसमें समय पर समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन में पूर्वाभ्यास का विशेष महत्व रहता है। इससे उनमें नए उत्साह का संचार होता है। प्रतियोगिताओं के दौरान कला जत्था एवं स्थानीय कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इसमें सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। प्रतियोगिताओं में जन भागीदारी आवश्यक रूप से रहे। ग्रामीण ओलंपिक खेलों के प्रचार-प्रसार के समय कई नवाचार किए गए हैं। इन नवाचारों को सबके साथ साझा करने से आयोजकों को प्रेरणा मिलेगी। शनिवार शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कन्टेंट की जांच की जाए।

उन्होंने कहा कि खेल मैदानों को तैयार करना एक महत्वपूर्ण गतिविधि है। यह कार्य गंभीरता के साथ होना चाहिए। आयोजन में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को जोड़ना चाहिए। खेलों के लिए आवश्यक किट की स्थानीय स्तर पर जांच की जाए। ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ब्लाॅक स्तरीय गतिविधियों की तैयारियां भी करें। इसके लिए स्थान का निर्धारण कर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आगामी 12 सितंबर से ब्लॉक स्तरीय एवं 22 सितंबर से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होगी।

इस अवसर पर प्रशिक्षु आरएएस भरत राज गुर्जर, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचंद मण्डरावलिया, जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ