Ticker

6/recent/ticker-posts

रोटरी मेट्रो ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

रोटरी मेट्रो ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो द्वारा रविवार   21 अगस्त को बुजुर्गों को प्रभावित करने वाले मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और समाज में उनके योगदान को पहचान के लिए विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया। इस विशेष दिन के अवसर पर  रोटरी क्लब मेट्रो द्वारा जय अंबे वृद्ध आश्रम मैं रहने वाले   बुजुर्गों को रोजमर्रा में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं भेंट की एवं क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन नरेश भाटिया ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन में मानव छतरीयों के रूप में कार्य करते हैं और जरूरत पड़ने पर हमारी रक्षा भी करते हैं,  वे अपने ज्ञान और प्रेम से समाज और जीवन में स्तंभों की तरह होते हैं।  

इस दिवस पर क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव ने क्लब के सम्मानीय एवं मुख्य वरिष्ठ सदस्यों का माला एवं शाल पहनाकर सम्मान किया। अंत में क्लब सचिव  रोटेरियन एमटी वाधवानी द्वारा सभी मौजूद सदस्यों का आभार व्यक्त किया।  

इस अवसर पर रोटरी मेट्रो की असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन मीना भाटिया, रोटेरियन स्नेह लता महेश्वरी, डॉक्टर ज्योति चंदवानी, रोटेरियन रामेश्वर सिसोदिया, हरीश लखियानी के अतिरिक्त क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ