Ticker

6/recent/ticker-posts

गौरक्षा के लिए जैन मन्दिरों में अनुष्ठान कर रिद्धि सिद्धि मंत्र का किया जाप

गौरक्षा के लिए जैन मन्दिरों में अनुष्ठान कर रिद्धि सिद्धि मंत्र का किया जाप

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सकल जैन समाज की सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में अपने अपने जैन मन्दिर में रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक जाप कर रिद्वी सिद्वी मंत्र का वाचन किया गया । जिसमें गौवंश के प्रति संवेदनशीलता रखने वाले सभी महिलायें, पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल होकर इस अनुष्ठान में सहभागिता निभाई । पूरे विश्व में शान्ति हो रोग दूर हो व समस्त गौवंश निरोगी हो और उन पर आया उपसर्ग समाप्त हो ।

समाजसेवी विजय जैन व कमल गंगवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि जैन समाज की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा गौवंश में फैल रही लम्पी जैसी बीमारी से बचाव के लिये औषधि वितरण की जायेगी।

जैन व गंगवाल ने बताया कि पिछले कुछ समय से हमारी गौमाता पर लम्पी नामक वायरस महामारी के रूप में उपद्रव कर गौवंश को अत्यन्त पीडा पहुंचा कर मौत के कगार पर ले जा रहा है । जो कि एक बहुत बड़ा दुखद है मानव जीवन काल में । ऐसी महामारी को रोकने के लिये जिनेन्द्र देव भगवान की पूजा अर्चना करके व प्रार्थना करके इस गंभीर बीमारी से गौमाता को निजात दिलाने के लिये विश्व शांति महायज्ञ अनुष्ठान व शान्ति कामना हेतु श्री शान्तिनाथ भगवान का जाप्य किया गया और गौ सेवा का संकल्प लिया ।

जैन व गंगवाल ने बताया कि यह अनुष्ठान पं. धन्यकुमार जैन शास्त्री के निर्देशन में व श्रीजी भगवान की शान्तिधारा का वाचन सरिता जैन व ब्र. खुशबू दीदी द्वारा कराया गया। अनुष्ठान के प्रारंभ में संगीतमय मंगलाचरण श्री विजय एंड पार्टी मुरेना के सान्निध्य में भूशीता जैन द्वारा किया गया ।

आयोजित अनुष्ठान में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में मुख्य रूप से जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष सुनील जैन ढिलवारी, दि. जैन सामाजिक संसद के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, जैन सोश्यल ग्रुप की अध्यक्ष रूपश्री मोडासिया व अनिल दोसी, महावीर इंटरनेशनल की चेयरपर्सन इन्दु जैन, महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू के अध्यक्ष कमल गंगवाल, श्री दिगम्बर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी, मधु पाटनी, अ.भा.श्री दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के संयोजक संजय कुमार जैन, महिला मंडल की अध्यक्ष कमलेश जैन, नीलम जैन, आदिसृष्टि महिला मंडल की नीरू, विनीता जैन, चिन्तन महिला मंडल अध्यक्ष अल्पेश जैसवाल, जैन युवा मंडल के अध्यक्ष ललित पांडया, दीपक कोठारी, सुशील जैन, बृजेश जैन, संजय सोनी, मुकेश जैन, राकेश सेठी, वीरेन्द्र मेहतिया, केलेन्द्र जैन, कपिल दनगसिया, मनोज मोडासिया, अनिल पांडे अनिल गंगवाल, राकेश घीया आदि गणमान्य लोग थे तथा सभी ने गौरक्षा करने हेतु संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ