जोधपुर (AJMER MUSKAN)। रामापीर मंदिर में चंद्र दर्शन की ध्वजा रविवार 28 अगस्त को संध्या सत्र में चढ़ाई गई।
संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा 11वीं सी रोड स्थित बाबा रामापीर मंदिर में भादवा मेले के उपलक्ष्य में चंद्र दर्शन की ध्वजा दिनांक 28 अगस्त रविवार शाम को चढ़ाई गई। मंदिर के सेवादारी प्रकाश, पवन फुलवानी ने बताया कि भगवती देवी के सान्निध्य में मंदिर शिखर पर भजनों के बाद ध्वजा चढ़ाई गई। नवम की ध्वजा 4 सितंबर को फहराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ