Ticker

6/recent/ticker-posts

झूलेलाल चालीहो में दाहरसेन स्मारक पर संतो द्वारा पंचमहाज्येति प्रज्जवलन, भजनों की प्रस्तुतियां

असांजा कार्ज करण झूलेलाल पाण आहियो आहे...... रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो........  

झूलेलाल चालीहो में दाहरसेन स्मारक पर संतो द्वारा पंचमहाज्येति प्रज्जवलन, भजनों की प्रस्तुतियां

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
घर घर झूलेलाल साहिब की पूजन व सभी को जोडकर धार्मिक आयोजन करने से संस्कारों का जुड़ाव हो रहा है और यह दाहरसेन स्मारक एक तीर्थ धाम है जहां वीर महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा केन्द्र, हिंगलाज माता पूजन, जगद्गुरू श्रीचन्द्र भगवान, आराध्य देव झूलेलाल के साथ सभी  देवताओं की पूजन का अवसर मिला है ऐसे आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन अ्राश्रम के महंत स्वरूपदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी राजूराम ने सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से 21वें झूलेलाल चालीहो उत्सव पर दाहरसेन स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में पंचमहाज्योत प्रज्जवलन के अवसर पर कहे। संतो ने कहा कि जेको चवंदो झुलेलाल’’खुश रहंदो सालों साल। पूजन बाबा गागूमल व बाली फेरवाणी ने करवाया।

मन्दिर अध्यक्ष राम बलवाणी ने बताया कि संतों के आर्शीवाद से आराध्यदेव झूलेलाल का चालीहो महोत्सव का पूजन, प्रार्थना निरंतर अलग अलग मंदिरों सहित घरों पर रहकर धार्मिक आयोजन कर समापन 25 अगस्त को किया जायेगा।             

झूलेलाल चालीहो में दाहरसेन स्मारक पर संतो द्वारा पंचमहाज्येति प्रज्जवलन, भजनों की प्रस्तुतियां

सांस्कृतिक सचिव कलाकार घनश्याम भगत ने भजनो की प्रस्तुतियां देकर सभी को सामूहिक छेज करवाई। गीतों में असांजा कार्ज करण झूलेलाल पाण आहियो आहे......... छो कया परवाह झूलण वेठो आहे.....आयो चालीहो झूलेलाल सांईअ जो झूलण जे दर ते मौज थी मचे.........कलाकार मुस्कान कोटवाणी ने वजां करबान झूलेलाल तां.... जहिंखे झूलण में आ विश्वास सो हथ मथे खणे......झूलेलाल मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने आयो आ दींह सभागो जोत जगी झूलेलाल जी.........अपनी प्रस्तुत दी। कार्यक्रम का संचालन महेश टेकचंदाणी व उपाध्यक्ष अजीत पमनाणी व सेवा पंजवाणी ने संतो का स्वागत सत्कार किया। आभार महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने प्रकट किया। हिंगलाज माता पूजन ताराचन्द राजपुरोहित व लक्षमणदास दौलताणी ने करवाई।  सभी ने सामूहिक छेज व दीपदान के साथ महाआरती की।

पूजन में, वैशाली सिन्धी सेवा समिति अध्यक्ष जी.डी.वृंदाणी, भारतीय सिन्धु सभा संत सम्पर्क प्रमुख मोहन तुलस्यिाणी, प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी, संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी, रमेश वलीरामाणी,मन्दिर सेवाधारी गोविन्दराम, ईश्वर पारवाणी,घनश्याम चंदनाणी,हरिकिशन टेकचंदाणी, पारस लौंगाणी, गोपाल माखीजाणी, किशन केवलाणी, जगदीश बसरमलाणी,जयप्रकाश मंघाणी सहित सेवाधारी उपस्थित थे।   इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के साथ पूज्य लाल साहब मन्दिर नसरपुर दरबार, श्री झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड, पूज्य सिंधी पंचायत सिन्धु भवन पंचशील नगर, श्री झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, पूज्य उडेरो लाल मन्दिर आशागंज, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाड़ी, श्री झूलेलाल मन्दिर (साओ बहिराणो) केसरगंज एवं पूज्य झूलेलाल मन्दिर जेपी नगर सेक्टर-1 सहित अलग अलग मन्दिरों में पूजा अर्चना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ