Ticker

6/recent/ticker-posts

मानव अधिकार कार्यकताओ को पीयूसीएल के संविधान की शपथ दिलाई

मानव अधिकार कार्यकताओ को पीयूसीएल के संविधान की शपथ दिलाई

राज्य इकाई के उपाध्यक्ष भंवर मेधवंशी ने नव गठित कार्यकारिणी की द्योषणा भी की

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज के सम्मेलन के अवसर पर प्रमुख मानव अधिकार कार्यकर्ता अशोक कुमार पाण्डे ने मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें इतिहास को समझना होगा और उसके साथ होने वाले वाले छेड़छाड़ को भी समझकर सावधान होने की आवश्यकता है।

राजस्थान प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष भंवर मेधवंशी चुनाव अधिकारी की अध्यक्षता में अजमेर इकाई के चुनाव भी सम्पन्न करवाये गये। कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से शकील अहमद अध्यक्ष, डॉ.सुरेश अग्रवाल, भंवरी देवी और राधा वल्ल्भ शर्मा उपाध्यक्ष, सिस्टर कैरोल गीता महासचिव, रमेश लालवानी व करूणा फिलिप्स सह-सचिव, डॉ.सुशील बैरवा कोषाध्यक्ष, सिस्टर अलविना, डॉ.जल्लालुद्वीन काठात, रामकरण, दीपा पारवानी, फरीद महाराज,सिल्वेस्टर,श्याम शंकर सिन्हा,सत्यनारायण कचोट, सुल्ताना,बशीर अहमद को कार्यकारिणी में सम्मलित किया गया और पद की शपथ दिलवाई गई। इसी प्रकार पीयूसीएल की राज्य परिषद के लिए डी.एल त्रिपाठी, डॉ.अनन्त भटनागर, ओ.पी.रे.,राधावल्लभ शर्मा, डॉ.सुरेश अग्रवाल, नौरत, भंवरी बाई, वर्षा शर्मा, रमेश लालवानी एवं डॉ.सुशील कुमार बैरवा को सम्मलित किया गया है।सबको प्रदेश इकाई के महासचिव डॉ.अनन्त भटनागर ने पीपुल्स यूनियन फाॅर सिविल लिबर्टीज के संविधान जिसे भारतीय संविधान के कानून विशेषज्ञो द्वारा तैयार किया गया की शपथ प्रदेश इकाई के महासचिव डॉ. अनन्त भटनागर ने शपथ दिलवाई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अशोक कुमार पाण्डे का शाॅल पहनाकर अभिनन्दन भी किया गयां। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ