Ticker

6/recent/ticker-posts

ओखा-नाथद्वारा-ओखा व अजमेर-संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ

ओखा-नाथद्वारा-ओखा व अजमेर-संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक  रेलसेवाओं का संचालन पुनः प्रारम्भ

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ओखा-नाथद्वारा-ओखा व अजमेर-संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवाओं  का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण़ के अनुसार:- 

1. गाड़ी संख्या 19575/19576, ओखा-नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक

गाड़ी संख्या 19575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक रेलसेवा 10 अगस्त से अगले आदेशों तक ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.30 बजे नाथद्वारा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी सख्या 19576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक रेलसेवा 11 अगस्त से अगले आदेशों तक नाथद्वारा से प्रत्येक गुरूवार को 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.55 बजे ओखा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर,  हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ़ व मावली  स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व गार्ड डिब्बे होंगे।

2. गाड़ी संख्या 18009/18010, संतरागांछी-अजमेर-संतरागांछी साप्ताहिक 

गाड़ी संख्या 18009, संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक रेलसेवा 05 अगस्त से अगले आदेशोंतक संतरागांछी से प्रत्येक शुक्रवार को 13.00 बजे रवाना होकर रविवार को 04.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18010, अजमेर-संतारागांछी साप्ताहिक रेलसेवा 07 अगस्त से अगले आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को 23.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को  14.30 बजे संतरागांछी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खड़गपुर, टाटानगर, मुरी, बरकांकाना, टोरी, डाल्टनगंज, गरवारोड, चौपन, सिंगरौली, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, मंुगौली, अशोक नगर, गुना, बारां, कोटा, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय साधारण श्रेणी व गार्ड डिब्बे होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ