Ticker

6/recent/ticker-posts

श्रावण मास के आखरी सोमवार और पुत्रदा एकादशी पर हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा जतोई दरबार

श्रावण मास के आखरी सोमवार और पुत्रदा एकादशी पर हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा जतोई दरबार

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पवित्र श्रावण मास के आखरी सोमवार और पुत्रदा एकादशी को ओम नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयकारों के साथ नगीना बाग जतोई दरबार में शंकर भगवान की विशाल प्रतिमा के सामने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र व फूल चडा़कर पूजा-अर्चना के साथ पंडित चंद्रेश शर्मा जी द्वारा जलाभिषेक करवाया गया।

जतोई दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि पवित्र श्रावण मास के चौथे व आखिरी सोमवार को गिरधारी हरवानी, गोविंद मूरजानी, रमेश देवनानी परिवार वालों ने मिलकर जतोई दरबार में जलाभिषेक जलधारा व प्रसादी करवाई।

सावन का सोमवार भगवान शिव को अति प्रिय है। इस दिन शिव की पूजा करने का सबसे उत्तम दिन माना जाता है। शिव सभी दुखों को हरने वाले हैं। यही कारण है कि उनके लिए हर हर महादेव कहा जाता है। इस दिन सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ पर गंगाजल का जलाभिषेक कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है।

आज के इस अवसर पर दरबार के सेवादार राजेश खटवानी, तुलसी रामचंदानी, राहुल थारवानी, खितेश टहिलयानी ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ