Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहर्रम 2022 : रसद विभाग ने दरगाह क्षेत्र से किए 20 एलपीजी सिलेण्डर जब्त

मोहर्रम 2022 : रसद विभाग ने दरगाह क्षेत्र से किए 20 एलपीजी सिलेण्डर जब्त

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रसद विभाग के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए बुधवार को दरगाह क्षेत्र से 20 एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए।

जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने बताया कि मोहरर्म 2022 के दौरान आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरी रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अंश दीप द्वारा निर्देश प्रदान किए गए। इन निर्देशों की पालना में गठित जांच दल द्वारा दरगाह क्षेत्र में कार्यवाही की गई। इस जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी नीरज जैन, प्रवर्तन निरीक्षक योगेश मिश्रा, अंकुश अग्रवाल एवं खान मोहम्मद खान थे। जांच दल द्वारा 20 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर एवं अप्रमाणित छोटे गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।

मोहर्रम 2022 : रसद विभाग ने दरगाह क्षेत्र से किए 20 एलपीजी सिलेण्डर जब्त

उन्होंने बताया कि मदारी हॉटल से 5 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, जोया किराणा स्टोर से 4 अप्रमाणित छोटे गैस सिलेण्डर, आलम मुरादाबादी चिकन सेण्टर, गरीब नवाज जनरल एण्ड चाय स्टोर तथा आसिफ नाश्ता सेण्टर से 2-2 घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर, मुबारिक टी-स्टॉल, शमीम जनरल स्टोर, शुभम नास्ता सेण्टर एवं अमिर हॉटल से एक-एक घरेलू एलपीजी सिलेण्डर जब्त किए गए। शमीम जनरल स्टोर से एक अप्रमाणित छोटे गैस सिलेण्डर की भी जब्ती हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ