Ticker

6/recent/ticker-posts

मिनी उर्स अजमेर : जिला कलेक्टर ने किया विश्राम स्थली का निरीक्षण

दिए व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश

मिनी उर्स अजमेर : जिला कलेक्टर ने किया विश्राम स्थली का निरीक्षण

मिनी उर्स अजमेर : जिला कलेक्टर ने किया विश्राम स्थली का निरीक्षण

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मोहर्रम-2022 के दौरान जायरीन की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर अंश दीप ने कायड विश्राम स्थली के निरीक्षण के दौरान निर्देश प्रदान किए।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने सोमवार को मोहर्रम के सम्बन्ध में कायड़ विश्राम स्थली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का अवलोकन किया गया। रोडवेज बस स्टॉप पर जायरीन को दी जा रही सुविधाओं को देखा। बारिश के कारण किसी बस के कीचड़ में फंसने पर क्रेन के माध्यम से तत्काल निकालने के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी डॉ. रामस्वरूप किराड़िया एवं चिकित्सक डॉ. कुलदीप सिंह कविया ने मरीजों को दी जा रहे उपचार के बारे में अवगत कराया। जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों के मरीजों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। गम्भीर मरीजों को एम्बुलेंस के माध्यम से रैफर करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कायड़ विश्राम स्थली स्थित नमाज क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। जायरीन को नमाज के दौरान समस्त आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वुजूखाना में आवश्यकतानुसार पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नमाजियों की संख्या के अनुरूप टेंट लगाने तथा कालीन बिछाने के लिए भी कहा। जलदाय विभाग द्वारा पुरे समय पानी की सफलाई दी जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा निर्बाध विद्युत सप्लाई उपलब्घ कराई जाएगी। ढीले एवं खुले तारों को नियमित ठीक किया जाएगा।

इस  अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर,कायड़ विश्राम स्थली प्रभारी बी.एल. जनागल दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, जनस्वास्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता संपत लाल जीनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ