अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री दादी परिवार महिला मंडल अजमेर द्वारा परम पूजनीय अग्रकुल शिरोमणि श्रीश्री 1008 श्री झुझुंनू वाली दादीजी की असीम अनुकम्पा से भादवा बदी अमावस पर शनिवार को दोपहर 1:15 बजे जनकपुरी गंज में दादीजी के मंगलपाठ का आयोजन किया गया
सर्वप्रथम जयपुर से पधारे सुप्रसिद्ध मंगलपाठ गायक रविश सोनी एवं सोनम सोनी द्वारा जनकपुरी में भव्य मंगलपाठ किया गया। जिसमें अजमेर शहर के दादी भक्त बड़ी संख्या में पधारें। इस मंगलपाठ का विशेष आकर्षण सिंदूर महोत्सव, पाटा पूजन एवं 108 आसनों पर महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ रहा।
दादी भक्त लेखा गर्ग ने बताया कि पाठ के दौरान मधुर भजनों का आयोजन किया गया जिसमें दादी के भजनों पर सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। मुख्यतः भजन मां गोरा थाने पूजू हूँ, हाथ जोड़ वर मांगू हूँ, मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगानो पड़सी रे, डोली चढ़कर दादीजी ससुराल चली, हीरा मोती से नजर उतार दूँ, मेहंदी रची म्हारे हाथा में, लाया थारी चूदड़ी माँ करजो स्वीकार इस भजन पर मण्डल की समस्त महिलाओं द्वारा दादीजी को चूंदड़ी ओढ़ायी गई।
शाम 108 दीपकों से दादीजी की आरती की गई साथ ही दादीजी का नैनाभिराम श्रृंगार किया गया जो देखते ही बनता था। दादीजी के सिंदूर महोत्सव में आने वाली सभी सुहागनों से 501 डिब्बियों द्वारा दादीजी का अभिषेक करवाया गया तत्पश्चात् सिंदूर को सभी महिलाओं में वितरित किया गया। साथ ही 108 आसनों पर बैठने वाली महिलाओं को दादीजी का चांदी का विग्रह, श्रृंगार का सामान, दुपट्टा आदि भेंट स्वरूप दिये गये। उत्सव का समापन प्रसादी के साथ किया गया।
0 टिप्पणियाँ