अजमेर (AJMER MUSKAN) । विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश इकाई द्वारा सावन महोत्सव के तहत विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया ।
महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर नीम, पीपल, गुलमोहर, एन्सटिया, आमला, जामुन आदि के 8-8 फुट के पौधे वैशालीनगर, फॉयसागर रोड आदि स्थानों पर लगाए गए । पौधों की सुरक्षा हेतु राजेन्द्र गांधी की ओर से ट्री गॉर्ड लगाए गए ।
इस अवसर पर अनंत विजयवर्गीय, संध्या विजय, पुष्पा विजय, रश्मि विजय, जगदीश विजय, राजेन्द्र गांधी, अनुराधा विजय, कृष्णा, प्रेमसुख , एकतागांधी, सुमन, सुनीता, नेहा, भाव्या गांधी, उषा, शारदा, आभा गांधी, निर्मला सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ