Ticker

6/recent/ticker-posts

लम्पी स्किन डिजीज : अब तक लगाए 43 हजार से अधिक टीके

लम्पी स्किन डिजीज : अब तक लगाए 43 हजार से अधिक टीके

जिला कलेक्टर ने अरड़का में देखी व्यवस्थाएं

अजमेर (AJMER MUSKAN)। लम्पी स्किन डिजीज के बचाव एवं उपचार के लिए पशुपालन विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले में अब तक 43  हजार 187 पशुओं को टीके लगाए गए है। जिला कलेक्टर अंश दीप ने अरड़का ग्राम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि जिला कलेक्टर अंश दीप ने अरड़का ग्राम में गौशाला का निरीक्षण किया। यहां लम्पी स्किन डिजीज से ग्रसित गौवंश के बारे में जानकारी प्राप्त की। संक्रमित पशुओं को आईसोलेट करके उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार संक्रमित पशुओं के उपचार एवं मृत पशुओं के निस्तारण के लिए पाबंद किया।

उन्होंने बताया कि जिले में लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप से बचाव एवं उपचार की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर देखभाल, उपचार एवं सुझाव प्रदान किए जा रहे है। पशुपालकों को फिटकरी का स्प्रे, नीम का धुंआ एवं साफ सफाई की सलाह दी जा रही है। जिले में असंक्रमित पशुओं को गोट पॉक्स का टीका लगाया जा रहा है। अब तक जिले में 43 हजार 187 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को 2 हजार 162 संदिग्ध पशु चिन्हित हुए। इनमें से 948 पशु संक्रमित पाए गए। उपचार के पश्चात 918 में से 302 पशु ठीक हुए । जिले में 124 पशुओं के मृत होने की सूचना है। जिले में 2 हजार 79 स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया गया । साथ ही 846 पशुओं को आईसोलेट भी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ