Ticker

6/recent/ticker-posts

लम्पी स्किन डिजीज : जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

लम्पी स्किन डिजीज : जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में लम्पी स्किन डिजीज के उपचार एवं रोकथाम के सम्बन्ध में सोमवार को जिला कलेक्टर अंश दीप ने समीक्षा बैठक ली।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज का स्वस्थ जानवरों में संक्रमण रोकना आवश्यक है। इसके साथ-साथ संक्रमित पशुओं का उपचार भी सुनिश्चित होना चाहिए। विभिन्न विभागों तथा पशुपालकों के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके दुरभाष नम्बर 0145-2628932 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से पशु पालकों एवं आमजन को सहयोग प्रदान किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष के द्वारा निकटवर्ती पशु चिकित्सकों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। मृत पशुओं के निस्तारण के लिए भी समन्वय स्थापित किया जाएगा। लम्पी स्किन डिजीज के बारे में शिकायत भी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि जिले में 200 से अधिक पशुओं वाली 31 गौ शालाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। पशु पालन विभाग के स्थानीय चिकित्सक कल शाम तक इन गौ शालाओं का निरीक्षण करेंगे। यहां बीमार गायों को अलग रखने की कार्यवाही की जाएगी। फिटकरी का स्प्रे, नीम की पत्तियों के धुंए, निर्जीव वस्तुओं पर सोडियम हाईपोक्लोरईड का छिड़काव तथा पोटेशियम परमेंगनेट (लाल दवा) को घावों पर लगाना चाहिए। सामान्य पशुओं को टीके लगाने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा। इनके प्रभारी एवं सहप्रभारी सौंपे गए दायत्वों की पालना सुनिश्चित करेंगे। बेसहारा पशुओं के लिए स्थानीय निकायों द्वारा शेल्टर हाउस बनाए जाएंगे। यहां पशुओं पर छिड़काव किया जाएगा। पशु पालन विभाग के कार्मिक प्रतिदिन एक गांव में जाकर बिमारी के सम्बन्ध में जागरूक करने के साथ-साथ उपचार भी करेंगे। शहरी क्षेत्रों में शेल्टर हाउस का स्थान चिन्हित कर पशुओं को अलग से रखा जाएगा। मृत पशुओं के निस्तारण में निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना की जाएगी।

अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने पशुपालकों के हित से सम्बन्धित कई सुझाव दिए। राज्य सरकार को शीघ्रातिशीघ्र टीकों की खरीद कर पशुपालकों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए। पशुओं के बाडों में हाईपो क्लोराइड का छिड़काव किया जाए। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों में जागरूकता पैदा करने के लिए लम्पी स्किन डिजीज के लक्षण, बचाव एवं उपचार से सम्बन्धित पोस्टर जारी किया गया है। इसे समस्त दुग्ध संग्रहण केन्द्रों पर लगाया जाएगा। इसके अलावा पशुपालकों को पेम्पलेट भी दिए जाएंगे।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर, गौशालाओं के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ