पशुपालन विभाग लगा है पशुओं के उपचार में
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लम्पी स्किन डिजीज के बचाव एवं उपचार के लिए पशुपालन विभाग द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर ने बताया कि जिले में लम्पी स्किन डिजीज के प्रकोप से बचाव एवं उपचार की कार्यवाही की जा रही है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा लगातार क्षेत्र में निरीक्षण कर देखभाल, उपचार एवं सुझाव प्रदान किए जा रहे है। पशु पालकों को फिटकरी का स्प्रे, नीम का धुंआ एवं साफ सफाई की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में शनिवार को 3 हजार 494 संदिग्ध पशु चिन्हित हुए। इनमें से 938 पशु संक्रमित पाए गए। संक्रमित पशुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम हुई है। उपचार के पश्चात 841 में से 290 पशु ठीक हुए । जिले में 53 पशुओं के मृत होने की सूचना है। जिले में 556 स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया गया। साथ ही 859 पशुओं को आईसोलेट भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ