Ticker

6/recent/ticker-posts

जन्माष्टमी के छठे दिन कृष्ण छठी मनाई

जन्माष्टमी के छठे दिन कृष्ण छठी मनाई

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के तत्वावधान में हरि ओम काॅलोनी चन्द्रवरदाई नगर क्षेत्र में जन्माष्टमी के छठे दिन कृष्ण छठी के अवसर पर पूजा एवं हितेष लालवानी के पुत्र आरव लालवानी को श्री कृष्ण के रूप में सजाकर झांकी सजाकर झूले में बिठाकर झूला हिलाया और श्री कृष्ण व राधा के गीत यसोदा के नन्द आयो जय कन्हैया लाल नन्द के आनन्द जय कन्हैया लाल की, यशोमति मैया से पूछे नन्द लाला राधा क्यों गोरी मै क्यों काला आदि गीत गाकर महिला मण्डली ने श्रीकृष्ण की छठी मनाई।

जन्माष्टमी के छठे दिन कृष्ण छठी मनाई

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि बच्चो को भारतीय सभ्यता और सनातन संस्कृति के सम्बंध में जानकारी प्रदान करने के लिए उनकी हौसला अफजाई के लिए सुपर वरिष्ठ नगारिक रामीदेवी के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर वयोवृद्व 92 वर्षीय सुपर नागरिक रामीदेवी का माल्यार्पण करके और शाॅल पहनाकर सम्मानित किया गया।

जन्माष्टमी के छठे दिन कृष्ण छठी मनाई

कृष्ण बने बच्चो को रामीदेवी, जसोता देवी, पूजा, सोनम, हितेश, चेतनदास, संजय, सोनी, गोविन्द राम, प्रियेश, रमेश लालवानी आदि ने आर्शीवाद प्रदान किया। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के द्वारा इस अवसर पर खीर एवं पूडी के प्रसाद का वितरण किया गया।श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव पर बच्चों को टाफियां बांटकर एवं फल बांटकर प्रसाद वितरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ