Ticker

6/recent/ticker-posts

पशुपालकों को दी लम्पी रोग से बचाव की जानकारी

पशुपालकों को दी लम्पी रोग से बचाव की जानकारी

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिला प्रशासन ने जिले के पशुपालकों से लम्पी रोग से बचाव के सभी ऎहतियाती उपाय अपनाने की अपील की है। जिला परिषद के सीईओ श्री हेमंत स्वरूप माथुर और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने रविवार को रूपनगढ़ का दौरा कर लम्पी से प्रभावित पशुओं की जानकारी ली एवं आवश्यक सुझाव दिए।

अजमेर जिले में लम्पी स्किन डिसिज के प्रकोप को देखते हुए रविवार को हेमन्त स्वरूप माथुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्, अजमेर एवं डॉ. प्रफुल्ल माथुर, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, अजमेर ने रूपनगढ़ क्षेत्र में सघन दौरा किया। उन्होंने प्रभावित पशुपालको एवं गौशालाओं के प्रबन्धकों से समस्त जानकारी प्राप्त की एवं रोग निदान एवं बचाव के बारे में आवश्यक उपाय एवं सुझाव प्रदान किये ।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रूपनगढ़ में पशुपालकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रशासन द्वारा स्थापित किये गये जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना के बारे में अवगत कराया गया । ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारी को भी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विशेष सतर्कता के साथ इस रोग से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

उन्होंने बताया कि उक्त रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को सजगता से कर्तव्य पूर्वक कार्यों के सम्पादन के लिए निर्देशित किया गया। रूपनगढ, सुरसुरा व झाग में स्थित गौशालाओं में संधारित बीमार पशुओं को अलग से रखने तथा सभी पशुओं पर प्रतिदिन फिटकरी के पानी का छिड़काव करने एवं नीम की पत्तियों का उपयोग व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने यथासम्भव गौशाला में कीचड़ आदि नहीं होने के लिए भी निर्देशित किया गया। गौशाला में निरन्तर सूखा चूना पाउडर छिड़कने हेतु निर्देश प्रदान किया गये।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मृत पशुओं का भी खुले में नहीं छोड़ने हेतु पाबन्द किया एवं वैज्ञानिक विधि से गड्ढा खोदकर जमीन में गाडने के साथ ही चुना व नमक आदि डालकर निस्तारित करने हेतु र्निदेशित किया गया॥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ