Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

अजमेर मंडल पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी और साइकिल रैली का हुआ आयोजन

अजमेर मंडल पर समारोह पूर्वक मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस

मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर तिरंगा थीम की आकर्षक लाइटिंग

अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका मंडल कार्यालय समीप स्थित एडीएसए स्पोर्ट्सग्राउंड पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा परेड की सलामी दी जायेगी एवं महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का रेलकर्मियों के लिये संदेश पढ़ा जायेगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत  अजमेर मण्डल के अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा सहित प्रमुख स्टेशनों पर तिरंगा थीम की आकर्षक लाइटिंग भी की जा रही  है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर पर भी तिरंगा थीम के आकर्षक लाइटिंग की गई है।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में 14 अगस्त को मंडल कार्यालय समीप स्थित एडीएसए (जी एल ओ) स्पोर्ट्स ग्राउंड  से प्रभात फेरी एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी तथा साइकिल रैली में  वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी हेमंत सुलानिया ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर वरिष्ठ यांत्रिक इंजीनियर करणीराम सहित रेलवे अधिकारीगण, कर्मचारीगण, तथा रेल सुरक्षा बल के जवानों सहित  50 से अधिक लोगों  ने उत्साह के साथ भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ