अजमेर (AJMER MUSKAN)। बैंक के पूर्व अग्रणी ज़िला प्रबंधक एम टी वाधवानी ने बताया कि सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर में स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख नितिन अग्रवाल, उप क्षेत्रीय प्रमुख राजेश माथुर द्वारा स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया । क्षेत्रीय प्रमुख नितिन ने सभी कर्मचारियों से बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से देश की वित्तीय उन्नति में बड़ चढ़कर सहयोग देने एवं बैंक के डिजिटल माध्यमों को हर नागरिक तक पहुंचाने का संदेश दिया। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा की नई बचत योजना "बड़ौदा तिरंगा योजना" के बारे में बताया। इस अवसर पर देश भक्ति गीत एवं कविताऔ का वाचन किया गया समारोह में अजमेर क्षेत्र कि अलग अलग शाखाओं के शाखा प्रमुख और स्टाफ सदस्य एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सेवानिवृत वरिष्ठगण भी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ