Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र पूर्ण नहीं हुआ तो जिलाधीश कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन : व्यापारिक महासंघ

ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र पूर्ण नहीं हुआ तो जिलाधीश कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन : व्यापारिक महासंघ

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों के द्वारा रविवार को गांधी भवन चौराहे पर ऐलिवेटेड रोड की कछुआ चाल के विरोध में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया।


महासंघ के संस्थापक और महासचिव रमेश लालवानी ने इस अवसर पर बताया कि ऐलिवेटेड रोड सन 2018 में 210 करोड़ की अनुमानित लागत से प्रारम्भ होकर 256 करोड़ और उससे अधिक पर पहुंच चुका है निर्माता कम्पनी के द्वारा बहुत ही धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है।वर्तमान में पिछले लगभग दो माह से लोहे के गर्डर प्रधान डाक घर, नगर निगम कार्यालय से खाईलैण्ड मार्ग व आगरा गेट तक मार्ग में रखे होने से यातायात बाधित होता है वाहन चालक एक दिशा से दूसरी दिशा की ओर मुड़ नही सकता है। ऐलिवेटेड रोड से जुड़ी समस्त सड़के मार्टिन्डल ब्रिज से स्टेशन रोड होते हुए कचहरी रोड, गांधी भवन, प्रधान डाक घर, पृथ्वीराज मार्ग, खाईलैण्ड बाजार, भैंसा कंपलेक्स, आगरा गेट की समस्त सड़कों में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे  हो रखे है।


महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,हरीश अगनानी, किशोर टेकवानी, हरीश वतवानी ,विजय टेकवानी, राजेन्द्र मूरजानी, किशन पारीक, अशोक दुल्हानी माम, श्रीचन्द रामानी, विजय खेमानी, दौलत खेमानी, भीषम टेकचन्दानी, दिव्यांश आलवानी, चितलेश बंसल, सीतलदास, सूरेश तंबोली सहित अन्य ने बताया कि ऐलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य के विलम्ब के कारण व्यवसाय पर वितरीत प्रभाव पड़ रहा है। मिट्टी उड़ने व गड्ढों के कारण ग्राहक इस मार्ग पर आना ही नही चाहता है। 


महासंघ भागचन्द दौलतानी और अशोक दुल्हानी मामा ने बताया कि नगर निगम की महापौर ब्रिजलता हाड़ा, आयुक्त सुशील कुमार एवं अन्य अधिकारी व पार्षदगण प्रतिदिन उनके नगर निगम के भवन के बाहर गहरे गड्ढों को देखते हुए जाते है परन्तु उचित कार्यवाही नही की जा रही है। अध्यक्ष महेन्द्र बंसल व महासचिव रमेश लालवानी ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र पूर्ण नहीं किया गया तो जिलाधीश कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ