Ticker

6/recent/ticker-posts

हॉकी के जादूगर मेज़र ध्यानचंद का जन्म दिवस मनाया

हॉकी के जादूगर मेज़र ध्यानचंद का जन्म दिवस मनाया

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कालू की ढाणी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में हॉकी के जादूगर मेज़र ध्यानचंद का जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल क्रमांक 1 के कमांडेंट  अनिल कुमार प्रसाद के मुख्य आतिथ्य  में बहुत शानदार तरीके से मनाया गया । इस अवसर पर एस संतोष कुमार एवं राजवीर सिंह गुर्जर डिप्टी कमांडेंट, भाविक परिहार असिस्टेंट कमांडेंट भी मंचासीन रहे ।

प्राचार्य डॉ आर के मीणा ने कहा कि  केंद्रीय विद्यालय में खेलों का स्तर बहुत ऊंचा है । 51 वीं संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में  केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के बच्चों ने 89 पदक प्राप्त किए ।  इनमे 13 स्वर्ण पदक , 45 रजत पदक एवं 29 कांस्य पदक प्राप्त किए। खेल प्रशिक्षक मनोज बैरवा ने बताया की लगभग 25 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों के लिए चयनित किये गए। श्री राजवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि खेलों से हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है आज हमारे देश में खेलों का बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी बहुत अच्छा ख़िताब प्राप्त किए हुए हैं । इसलिए खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु बहुत मेहनत करनी चाहिए ।

मुख्य अतिथि कमांडेंट केंद्रीय  रिज़र्व पुलिस बल, अनिल कुमार प्रसाद ने खेलकूद प्रतियोगिता में जीते बच्चों को मेडिकल सर्टिफिकेट देकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है ।  खेलों में रुचि बनाए रखना जरूरी है। उप प्राचार्या रोमा सांखला ने सभी पधारे हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ