अजमेर (AJMER MUSKAN)। आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से आरंभ किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रंखला में 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान आरंभ किया गया है। यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। अभियान में प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। इसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करना है।
कर सकेंगे सेल्फी अपलोड
शर्मा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए सेल्फी अपलोड करने की सुविधा भी दी गई है। नागरिक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी ले सकते हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ www.harghartiranga.com पर अपलोड भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट को अभियान के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ