अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार के सहयोग से अशोक विहार झूलेलाल मंदिर दिल्ली में सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में लोककला भगत के प्रदर्शन में अजमेर के घनश्याम भगत द्वारा उत्कृष्ट कला प्रदर्शन व सिंधी लोक गीतों की प्रस्तुति के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व पंचायत के प्रधान अकादमी दिल्ली सरकार के सदस्य चंद्र बलवानी, वसंशाह दरबार आजादपुर के संत जगदीश लाल, सिंधी अकादमी के विनीत कुमार सतपाल, दास सुरेंद्र साजन, विश्व सिंधी सेवा संगठन के अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट भरत वतवानी, नवीन ढींगरा, कैलाश रघवानी, राजन नागपाल, सुमित खेतवानी, विपिन, अमित वाधवा, द्वारा शॉल, श्रीफल, माला, झूलेलाल साईं की मूर्ति व पखड़, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत शालीमार बाग के प्रधान मोहित सचदेवा, पूज्य सिंधी पंचायत केशवपुरा से जनरल सेक्रेटरी कृतिका चावला, पूज्य सिंधी पंचायत नेहरू नगर के प्रधान रूपचंद, मोती नगर सिंधी पंचायत के प्रधान राजेंद्र सिंधी उपस्थित रहे घनश्याम भगत द्वारा सिंधी अकादमी दिल्ली सरकार के सचिव रमेश एस लाल व उपाध्यक्ष सुरेश खत्री व प्रधान चंद्र बलवानी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन रवि राजानी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ