Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता सेनानी श्रीकिशन अग्रवाल का राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

स्वतंत्रता सेनानी श्रीकिशन अग्रवाल का राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्वतंत्रता सेनानी श्रीकिशन अग्रवाल का देहावसान मंगलवार 30 अगस्त को रात्रि 9:15 बजे हो गया। उनका राजकीय सम्मान के साथ बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

स्वतंत्रता सेनानी श्रीकिशन अग्रवाल का राजकीय सम्मान से किया अंतिम संस्कार

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि देश को आजाद कराने में योगदान देने वाले होलीदड़ा निवासी स्वतंत्रता सेनानी श्रीकिशन अग्रवाल का बुधवार रात्रि को निधन हो गया। उनका बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ ऋषि घाटी स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उन्होंने महात्मा गांधी के साथ कार्य किया था। श्रीकिशन अग्रवाल का जन्म 12 जनवरी 1922 को हुआ था। उन्होंने उच्च प्राथमिक स्तर तक शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत राशन डीलर तथा अनाज एवं बारदाना का व्यवसाय किया। वे युवा अवस्था में आजादी के आंदोलनों में भाग लेने लगे थे। गांधी जी के अजमेर प्रवास के समय अग्रवाल ने व्यवस्थाएं संभाली थी।

उन्होंने बताया कि अग्रवाल के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वे लम्बे समय से बीमार थे। उनकी पत्नी चंदा देवी 97 वर्ष की है। वे भी वृद्धावस्था के कारण अधिकतर समय घर पर ही रहती है। अग्रवाल अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके 5 पुत्र श्रीगोपाल, श्रीकैलाश, हरिशंकर, ओमप्रकाश एवं आनंद कुमार तथा 5 पुत्रियां विमला देवी, गीता देवी, सीता, मधु एवं मीना है। उनके 6 पौत्र, 6 पौत्रियां, 8 दौहिते एवं 2 दौहितियां है। उनके पुत्र श्री हरीशंकर एवं ओमप्रकाश के भी 2-2 दौहिते एवं दौहितियां है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ