बीमार गायों की सेवा पुण्य का कार्य : आभा गांधी
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा लम्पि वायरस से त्रस्त गायों के लिए औषधियुक्त लड्डू खिलाये गए । क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा ने बताया कि लंपि वायरस से ग्रसित गायों के लिए आयुर्वेदिक औषधियुक्त लड्डू क्लीन इंडिया हैल्थी इंडिया की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी की ओर से वितरित किये जा रहे है । ये लड्ड़ू हल्दी, अजवाइन, काली जीरी, इंद्राणी, कालीमिर्च, गुड़, तिल्ली तेल, अश्वगंधा, आमला, गिलोय, तहतुम्बा आदि विभिन्न औषधियों से तैयार किये गए है । जो गायों को लंपि बीमारी से बचाव करेगी ।
इस अवसर पर लायन आभा गांधी, लायन गजेंद्र पंचोली, लायन राजेन्द्र गांधी, सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ