Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों के साथ मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर महासंघ ने किया आभार व्यक्त

व्यापारियों के साथ मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर व्यापारिक महासंघ ने किया आभार व्यक्त 

व्यापारियों के साथ मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने पर व्यापारिक महासंघ ने किया आभार व्यक्त

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने न्यू मैजेस्टिक यूथ ग्रुप के अध्यक्ष नीरज नन्दा के साथ रविवार रात्रि में वैशाली नगर में लोगो के द्वारा मारपीट किये जाने के आरोपियों को क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और शनिवार रात्रि को डॉ.चोइथराम गिदवानी बाजार प्लाजा रोड के व्यापारी उमेश सोभराजानी पुत्र रमेश सेाभराजानी के साथ की गई मारपीट के आरोपियों को क्लाक टावर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट का और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए मांग की है कि गिरफतार किये गये आरोपी आदतन अपराधी है और व्यापारियों को लगातार परेशान करते रहते हैं इसलिए इनके विरुद्ध उचित एवं ठोस कानूनी कार्यवाही करते हुए व्यापारियों एवं आम नागरिको के जान माल की सुरक्षा के ठोस प्रबंध किये जाये।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, अशोक दुल्हानी माम, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, हरीश अगनानी, हरीश वतवानी, टीकमदास अगनानी, किशोर टेकवानी, अनिल नानकानी, जेठानन्द पिंजनानी, राम खूबचन्दानी, कमलेश हेमनानी, वासुदेव नानकानी, नरेश अगनानी सहित अन्य ने आदतन  अपराधियों से परेशान व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि इस सम्बंध में डॉ.चोइथराम गिदवानी बाजर के व्यापारियों के द्वारा पूर्व में भी बाजार बन्द करवाकर विरोघ प्रकट किया जा चुका है।

जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंघ, जिलाधीश अंशदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान और जिला पुलिस के अन्य सम्बंधितो का आरोपियो को गिरफ्तार करने पर आभार व्यक्त करते हुए आदतन अपराधियो के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की मांग करते हुए व्यापारियों के जान माल की सुरक्षा की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ