Ticker

6/recent/ticker-posts

गली मौहल्लो में विचरण करने वाले आवारा गौवंश को दुत्कारे नहीं : ज्ञान सारस्वत

गली मौहल्लो में विचरण करने वाले आवारा गौवंश को दुत्कारे नहीं : ज्ञान सारस्वत

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
वर्तमान में गौवंश लम्पी स्किन महामारी से त्रस्त है । पार्षद ज्ञान सारस्वत ने बताया की मेरी जानकारी में इस महामारी का कोई प्रमाणिक उपचार अभी तक नहीं है। गौशालायें व अन्य स्थान भी असुरक्षित होते जा रहे है ।

सारस्वत ने आग्रह किया है कि गली मौहल्लो में विचरण करने वाले कथित आवारा गौवंश को दुत्कारे नहीं। इनके द्वारा जनित गंदगी, दुर्घटना आदि दोषो को कुछ समय अनदेखा करके गली, मौहल्ले, घर के बाहर नित्य विचरण करने वाले गोवंश के लिए जो रोटी आप द्वारा दी जाती है आगामी कुछ दिनों के लिए उस रोटी में हल्दी, तेल या घी और काली मिर्च पाउडर डालकर आटा लगायें और रोटी बनाकर गौमाता को देते वक्त गुड़ भी साथ में अवश्य देवें। उपरोक्त सभी उपाय पशुओं के उपचार में सहायक होगे। यह रोग केवल पशुओं तक सीमित है। इसका संक्रमण मनुष्य में नहीं है। 

यदि सम्भव हो बीमारी से ग्रसित पशु पर पोटेशियम परमेगनेट ( लाल दवाई) या पोवेडीन आयोडीन (Povidone Iodine) पानी में मिलाकर डालने का प्रयास करने के साथ साथ अतिरिक्त आहार भी इन्हे देना चाहिए। सरकार या अन्य संस्थान अपना प्रयास कर रहे है। लेकिन यह साधारण उपचार है जिससे हम आसानी से कर गौसेवा कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ