Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वीं संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51 वीं संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 अजमेर में चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51वी संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह वासुदेव देवनानी, विधायक अजमेर उत्तर की अध्यक्षता में हुआ।  इस अवसर पर वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है । शिक्षा के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है ।  विद्यालयों से शिक्षा के साथ-साथ संस्कारो का भी निर्माण होता है। किताबी ज्ञान के साथ-साथ खेलों का भी अपना अलग महत्व है। खेलों से हमारे जीवन का सर्वागीण विकास होता है । यह देश विश्व गुरु है तथा हमेशा रहेगा। हमारे खिलाड़ी बहुत काबिल हैं। ये विश्व में सिरमौर बनेंगे।

केंद्रीय विद्यालय संगठन की 51 वीं संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

इस अवसर पर भूतपूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अफरोज खान, चयनकर्ता अंडर-19 राजस्थान क्रिकेट टीम ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित टीमों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी।

प्राचार्य डॉ आर. के. मीना ने केंद्रीय विद्यालय संगठन में संभागीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 22 अगस्त से 26 अगस्त तक खेली गई संभाग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी।

खेल शिक्षक मनोज बैरवा ने बताया कि अंडर-14 वर्ग में खेले गए मैचों में प्रथम स्थान केंद्रीय विद्यालय नंबर 5 जयपुर द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 अजमेर और तृतीय स्थान केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 कोटा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही अंडर-17 वर्ग में प्रथम स्थान क्लब-4, द्वितीय स्थान केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 उदयपुर और तृतीय स्थान क्लब-2 ने प्राप्त किया। उप प्राचार्या रोमा सांखला ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ