Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, प्रचार सामग्री का विमोचन

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, प्रचार सामग्री का विमोचन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरूवार को रीट सभागार में आयोजित हुई। इसमें प्रचार सामग्री का विमोचन किया गया।

जिला कलेक्टर अंशदीप ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। चिकित्सा संस्थानों पर सभी दवाओं एवं जांच के लिए काम आने वाले रसायन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डेंगू एवं मलेरिया के लिए  प्रचार-प्रसार सामग्री का विमोचन किया गया। इसके साथ-साथ टीबी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत पर चलाए जाने वाले जागरूकता कार्यक्रम की प्रचार-प्रसार सामग्री का भी विमोचन किया।

उन्होंने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को देखते हुए एंटी लारवा एक्टिविटी एवं एंटी एडल्ट एक्टिविटी करने के लिए निर्देश प्रदान किए।इसके लिए उपयोग में आने वाले रसायन व अन्य उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करतेहुए समय पर  क्रय कर एवंएंटी लारवा एक्टिविटी एवं एडल्ट एक्टिविटी अपने क्षेत्र में कराना सुनिश्चित करेंगे। शक्ति दिवस की रिपोर्टिंग अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करेंगे।इसमें स्कूल आदि संस्थाओं से भी समय पर रिपोर्ट लेकर गूगल शीट में इंद्राज कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पींगोलिया ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड सेंपलिंग पर अधिक से अधिक करें। प्रत्येक संस्थान द्वारा प्रतिदिन कम से कम 25 सैंपल लिए जाएंगे। इससे कम सैंपल लेने वाले संस्थानों पर  नियमानुसार  कार्रवाई की जाएगी। डेंगू वमलेरिया की स्लाइड के लिए घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक स्लाइड बनाने के दिशा निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. जोधा द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। परिवार कल्याण सेवाओं से संबंधित रिपोर्टिंग को समय पर संबंधित पोर्टल पर इंद्राज कराना सुनिश्चित करेंगे। आरसीएचओ डॉ. शिंदे स्वाति द्वारा कोविड टीकाकरण को लेकर सभी चिकित्सा अधिकारियों को बूस्टर डोज एवं सेकंड डोज के टारगेट प्राप्त करसमय पर लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीसीटीएस पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव संबंधी सूचनाएं इंद्राज करने के लिए कहा।डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी द्वारा बायोडिग्रेडेबल वेस्ट के निस्तारण की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएससी, पीएसीएवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ