Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विकास प्राधिकरण : जिला कलेक्टर एवं आयुक्त ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

अजमेर विकास प्राधिकरण : जिला कलेक्टर एवं आयुक्त ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला कलेक्टर अंश दीप एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को अजमेर शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर अंश दीप तथा प्राधिकरण के आयुक्त अक्षय गोदारा ने प्राधिकरण के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीडी पुरम योजना के सड़क निर्माण, ब्यावर रोड पर विकास कार्य, सम्राट पृथ्वीराज खेल नगर में निर्माणाधीन खेल गर्ल्स हाॅस्टल, भगवान गंज में बीएसयूपी क्वार्टर का मरम्मत कार्य एवं जेएलएन में सर्जिकल ब्लाॅक में प्रगतिरत निर्माण कार्य देखे। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप रखने के लिए कहा।

जेपी नगर में किया खेल मैदान में पौधारोपण

अजमेर विकास प्राधिकरण : जिला कलेक्टर एवं आयुक्त ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

जिला कलेक्टर अंश दीप एवं प्राधिकरण आयुक्त  अक्षय गोदारा ने ज्वाला प्रसाद नगर में प्राधिकरण द्वारा बनाए गए खेल मैदान में पौधारोपण कर शुभारंभ किया। इसके निर्माण में लगभग 55 लाख की लागत आई थी। इससे पूर्व प्राधिकरण द्वारा नागरिकों के लिए मोईनिया स्कूल तथा जवाहर स्कूल में भी खेल मैदान बनाए गए थे। राजा कोठी स्कूल के खेल मैदान का कार्य अंतिम चरण में है। माखुपुरा और हरिभाऊ उपाध्याय नगर में भी खेल मैदान निर्माणाधीन है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ