Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जन सेवा समिति, सर्वधर्म समिति द्वारा रोड स्मार्ट सिटी अनुसार दुरूस्त करवाने की मांग

अजमेर : जन सेवा समिति, सर्वधर्म समिति ने रोड स्मार्ट सिटी अनुसार दुरूस्त करवाने की मांग

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति के सर्वधर्म प्रतिनिधियों मुस्लिम धर्म के मोइन खान, बदरुद्दीन कुरेशी, यासिर गुर्देजी, सरदार बलबीर सिंह, हरजीत कौर, सरदार बलजीत सिंह वालिया, बौद्ध धर्म के महाबौद्ध विहार के गुणवन्त राहुल सुमन छावड़ा, सोनी छाबड़ा, इसाई समुदाय की सिस्टर कैरोल गीता, सिस्टर ऐलवीना, आर्य समाज के पण्डित जागेश्वर निर्मल, पण्डित दिनेश गुरू, जैन धर्म की उषा देवी जैन, राकेश जैन, सिन्धी समुदाय के भागचन्द दौलतानी, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, जन सेवा समिति के संस्थापक एवं महासचिव रमेश लालवानी, महंत टहलगिरी गोस्वामी, किशोर विधानी सहित अन्य ने जिलाधीश अजमेर से अजमेर की सड़कों को और मार्गाें को शीध्र प्रभाव से स्मार्ट सिटी के अनुसार पेवरीकरण का कार्य विशेषज्ञ के द्वारा उचित जांच करवाकर इस प्रकार बनवाने का कार्य शीध्र प्रभाव से करवाने की मांग की है ताकि मार्ग में पानी नहीं रुके और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच भी उच्च स्तरीय करवाने की मांग की है।

जन सेवा समिति अजमेर और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया है कि पिछले दिनो केरला उच्च न्यायालय का निर्णय जन हित में आया है कि सड़क हादसो के लिए सम्बंधित जिलाधीश जिम्मेदार होगे। इसलिए अजमेर जिलाधीश अंशदीप से मांग की गई है कि ब्यावर रोड से, चन्द्रवरदाई नगर, शहीद भगत सिंह मार्ग, तेल डिपो मार्ग, चान्द बावड़ी, आशागंज मार्ग, स्टेशन रोड, पृथ्वीराज मार्ग, खाईलैण्ड मार्ग, आगरा गेट, आनासागर रामप्रसाद घाट, लवकुश गार्डन मार्ग, फायागर रोड,रामनगर, पुष्कर रोड, कचहरी रोड, महावीर सर्किल सहित अन्य को ऐलिवेटेड रोड निर्माता एवं अन्य ऐजेन्सियो से उच्च गुणवत्ता को सड़कों, नालियो के शीध्र प्रभाव से निर्माण करवाने की व्यवस्था करें।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ