Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों और राजस्थानी संस्कृति के लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी गई।

सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अंश दीप थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रस्तुति रही। इनके समूह गीत स्वर्ग से सुन्दर देश हमारा, भारत जिसका नाम के शानदार जीवंत गायन ने सबका मन मोह लिया। इस गीत का निर्देशन प्रिया गुप्ता ने किया था। इसके संगतकार दीनेश्वर एवं श्री देवी सिंह थे। महात्मा गांधी विद्यालय के छात्रों ने ओ देश मेरे गीत समुच्च के माध्यम से सभी में देश प्रेम की ऊर्जा भर दी।

स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा वन्देमात्रम एवं मीनू मनोविकास स्कूल चाचियावास द्वारा ऎ वतन, ऎ वतन सामूहिक गायन काफी रोचक रहा। इन विद्यार्थियों ने खुब तालियां बटोरी। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वारा भारत अनोखा राग है, सेन्ट स्टीवन्ज सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए, ईस्ट पाइन्ट सीनियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा मेरी शान तिरंगा, स्वामी सर्वानन्द विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आशागंज द्वारा मोहे मोहे तू रंग दे बसंती, संस्कृति द स्कूल द्वारा सुनो गौर से दुनियां वालों, सेंट मेरी कॉन्वेन्ट स्कूल द्वारा मैं देश नहीं मिटने दूगां, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा भारत की बेटी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर रोड द्वारा वन्दे मात्रम, ख्वाजा मॉडल स्कूल द्वारा भारत हम को जान से प्यारा है, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज द्वारा डंका बाजे रे दुनिया में तथा संत कंवरराम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल आशागंज द्वारा फर्ज अपना हम निभाने चले पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार गुरूकुल पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने ए वतन आबाद रहे तू, राजकीय केन्द्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी के विद्यार्थियों ने ए मेरे वतन के लोगाें तथा संस्कार सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सेना का बलिदान.......घर में घुस कर मारेंगे गीत समुच्च पर अपनी प्रस्तुति दी। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की सुमधुर धुन बजाई गई। कार्यक्रम में पत्रकार प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर भावना गर्ग ने कहा कि देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश इसी प्रकार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। नई पीढ़ी ही देश का भविष्य है।

इस अवसर पर  पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, से.नि. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सिंधी, प्रशिक्षु आरएएस भरत राज गुर्जर एवं शिवाक्षी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी वीणा अग्रावत सहित विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ