Ticker

6/recent/ticker-posts

चालिहो महोत्सव : 101 ज्योत जगाकर धूम धाम से मनाया झूलेलाल चालिहा का समापन समारोह

101 ज्योत जगाकर धूम धाम से मनाया झूलेलाल चालिहा का समापन समारोह

अजमेर (AJMER MUSKAN)। स्वामी दांदूराम साहिब के नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में झूलेलाल साहिब की विशाल प्रतिमा के आगे सिंधी समाज के इष्ट देव झूलेलाल सहिब का सोलह जुलाई से धूमधाम से चल रहा चालीस दिवसीय झूलेलाल चालिया का समापन व्रत रखकर, पल्लव, पंजड़ा, प्रार्थना के साथ किया गया।
101 ज्योत जगाकर धूम धाम से मनाया झूलेलाल चालिहा का समापन समारोह

दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया की गुरुवार 25 अगस्त की शाम को भगत चन्द्रप्रकाश एन्ड पार्टी द्वारा बहिराणा साहिब किया गया जिसमें पवित्र ज्योत जयपुर के साजन पारवानी द्वारा जगाई गई व दुबई के सोनी, जया, अहमदाबाद से मुरली आसुदानी, अशोक, अमर, जयपुर के चेटीचण्ड मेला कमेटी के अध्यक्ष हेमन्त ठारवानी, कुंदनमल कलोल, भोपाल से परसराम, सजंय, राहुल थारवानी, नानक गजवानी, किशोर विधानी, मनोज झामनानी, अनिल तलरेजा, जयकिशन वतवानी सहित काफ़ी प्रेमियों ने आकर इस कार्यक्रम में धर्म लाभ प्राप्त किया व स्थानीय गणमान्य सहित जनप्रतिनिधियों सहित हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

दरबार के राहुल थारवानी ने बताया कि इससे पहले हर गुरुवार को चल रहे निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में डॉ. दीपिका टी मोरयानी द्वारा सेवाये प्रधान कर 80 लोगो ने चिकित्सा लाभ प्राप्त किया।

बाबा होतुराम साहिब का 63 वां वार्षिकोत्सव

24 जुलाई से चल रहे बाबा होतुराम साहिब के 63 वे वार्षिक उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए नानक गजवानी ने बताया कि वर्सी उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसमे अखण्ड पाठ साहिब के साथ तीनो दिन प्रातः सुखमनी साहिब का पाठ अजीत एन्ड पार्टी द्वारा शब्द कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया जा रहा है। शुक्रवार को वर्सी के समापन पर पाठ साहिब का भोग लगाकर आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ