Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक महासंघ की टाटा पावर के एम डी को चेतावनी संयुक्त मीटिंग के प्रस्ताव मानो अथवा विशाल विरोध प्रदर्शन होगा

व्यापारिक महासंघ की टाटा पावर के एम डी को चेतावनी संयुक्त मीटिंग के प्रस्ताव मानो अथवा विशाल विरोध प्रदर्शन होगा

अजमेर (AJMER MUSKAN)। 
अजमेर होटल यूनियन के पदाधिकारियो की बिजली के अधिक बिल आने की पिछले 2 माह से चली आ रही समस्या के समाधान के समाधान के लिए टाटा पावर वितरण अजमेर लिमिटेड के मुख्य मैनजिंग डायरेक्टर साल्वी एवं अन्य अधिकारियो के साथ सोमवार को टाटा पावर के वैशाली नगर स्थित मुख्य कार्यालय परिसर में आयोजित मीटिंग महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव व संस्थापक रमेश लालवानी में टाटा पावर के मैनेजमेन्ट को दो टूक शब्दो में चेतावनी दी कि   अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी एन एस निर्वाण के कक्ष में पंचशील स्थित एवीवीएनएल के कार्यालय में टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूजन अजमेर लिमिटेड के द्वारा अधिक बिल आने वाली होटलो में दो दो मीटर लगवाये जाने के निर्णय को टाटा पावर द्वारा आज तक लागू नही किया गया है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ होटल यूनियन के पक्ष में विशाल प्रदर्शन करेगा। होटल यूनियन के अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने बताया कि एनएस निर्वाण ने आश्वस्त किया था कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारा उद्वेश्य है। इसलिए उन्होने टाटा पावर के अधिकारियो को बहुत अधिक बिल आने वाली होटलो पर दो दो मीटर पैरालल लगाकर जांच करवाने के निर्देश दिये थे। एमडी साल्वी को बताया कि एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद टाटा पावर के अधिकारियो के द्वारा संयुक्त मीटिंग के समझौते के अनुसार कार्यवाही नही किये जाने पर सबमे रोष व्याप्त है। महासंघ के पदाधिकारियों अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी द्वारा चेतावनी दी गई कि निर्णय के अनुसार शीध्र पैरालल मीटर्स नहीं लगाये गये और माडम हटाकर जांच नही की गई तो महासंघ चरणबद्ध तरीके से लोकतात्रिक तरीके से मुख्यमंत्री तक टाटा पावर के विरूद्व आन्दोलन करेगा।

इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, तुलसी लालवानी, जशन वरलानी, कमलेश हेमनानी, होतचन्द मोटवानी, सचिव अजय अग्रवाल, कमलेश बालवानी सहित अनेक अन्य ने आन्दोलन व विरोध प्रदर्शन की मीटिंग में टाटा पावर के अधिकारियों को चेतावनी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ