अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मद्र राठौड़ ने कहा कि फाई सागर रोड स्थित काजीपुरा गांव म अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच स्थित भैरव घाटी को नेचुरल टूरिज्म एवं पिकनिक स्पॉट के रूप म विकसित किया जाएगा।
नगम अध्यक्ष राठौड़ ने रविवार को प्रशासनकि अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों के साथ भैरव घाटी का मौका मुआयना किया।
उन्होंने बताया कि भैरव घाटी पर लगभग सवा सौ साल पुराना गंगा भैरव मंदिर हैं। यहां पर दीपावली पर देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। भैरव घाटी पर पृथ्वीराज चौहान के शासन काल के घुड़साल, किले की दीवार, दरवाजे एवं बावड़ियां सहित पुरातत्व एवं ऎतिहासिक महत्व की कई स्मृतियां एवं स्मारक है। काजीपुरा से गंगा भैरव मंदिर तक पहाड़ी की चोटी तक तत्कालीन सांसद श्री सचिन पायलट ने सीसी रोड बनवाई थी।
उन्होंने बताया कि भैरव घाटी पर प्राकृतिक खूबसूरती का बेहतरीन नजारा देखने को मिलता है। पहाड़ी पर सनसेट पॉइंट एवं सेल्फी प्वाइंट बने हुए हैं।
निगम अध्यक्ष राठौड़ के मौका मुआयना करते समय काजीपुरा ग्राम वासियों ने बताया कि भैरव घाटी रहस्य रोमांच से भी भरपूर है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भोज बगड़ावत को अकूत संपदा खजाना इन्हीं पहाड़ियों से मिला था।
भैरव मंदिर के उपासक भाग सिंह रावत ने निगम अध्यक्ष राठौड़ को बताया कि गंगा भैरव मंदिर से पृथ्वीराज चौहान के किले तक वन विभाग, पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के समन्वय से महात्मा गांधी नरेगा म मात्र पगडंडी बनाने से ही एक पर्यटन स्थल के रूप म विकसित हो सकता है। अजमेर वासियों को एक नए पिकनिक स्पॉट की सौगात मिल सकती हैं। भैरव पहाड़ी काजीपुरा म मनरेगा से सड़क के दोनों ओर की पटरियों की सफाई, बबूल की कटाई, चेक डैम का निर्माण एवं गंगा भैरव मंदिर से पृथ्वीराज चौहान के घुडसाल तक पगडंडी का निर्माण करवाने का आग्रह किया।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हाथी खेड़ा में वन विभाग क्षेत्र में बने बालाजी के मंदिर पर मनरेगा में कार्य कर विकसित किया था। काजीपुरा ग्राम वासियों ने निगम अध्यक्ष राठौड़ से वन विभाग, पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन एक टीम बनाकर मौका मुआयना कर इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप म विकसित करने का आग्रह किया। मंदिर परिसर म पुजारी भाग सिंह रावत म निगम अध्यक्ष राठौड़ एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया।
नगम अध्यक्ष राठौड़ ने काजीपुरा म जवाहर फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे क्लीन अजमेर-ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। इस अवसर पर काजीपुरा म 50 फलदार एवं छायादार बड़े पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए।
इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौड़ के साथ ब्लॉक विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान, सहायक अभियंता रविंद्र जोधावत, उप पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग, महासचिव शिव कुमार बंसल, विजय नागोरा, अजय तगौर, पार्षद हेमंत जोधा, देवकिशन दायमा, गुल मोहम्मद, सम्राट उटडा, सर्वेश पारीक सहित बड़ी संख्या म ग्रामवासी उपस्थित थे।
नगम अध्यक्ष राठौड़ के अजमेर पहुंचने पर अब्दुल फरहान, राजकीय विधि महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष दिनेश रियाड, राजकीय गल्र्स कॉलेज की अध्यक्ष अंजलि मीणा, उपाध्यक्ष साक्षी भट्ट, छात्र नेता दिव्या राठौड़, कोमल पेपड़ी, पार्षद कपिल सारस्वत, सैयद फेसल आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ