Ticker

6/recent/ticker-posts

अपील बिजली कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से रहें सावधान

डिस्कॉम द्वारा शाम 6 बजे बाद नहीं काटा जाता है कनेक्शन- र्निवाण

अपील बिजली कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से रहें सावधान

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर डिस्कॉम ने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि कनेक्शन काटने के फर्जी संदेशों से सावधान रहें। साइबर ठग उपभोक्ताओं के मोबाइल पर फर्जी विद्युत बिल व संदेश भेजकर उन्हें र्आथिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। डिस्कॉम शाम 6 बजे के बाद किसी का भी कनेक्शन नहीं काटता है। डिस्कॉम के अधिकृत नम्बरों से मिले संदेशों पर ही विश्वास किया जाए।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि उपभोक्ताओं एवं आमजन को बिजली बिल बकाया होने की वजह से कनेक्शन काट देने की चेतावनी से भरे संदेश साइबर ठगों द्वारा भेजे जा रहे हैं। जब उपभोक्ता एवं आमजन द्वारा संदेश में दिए गए मोबाइल नंबर से संपर्क किया जाता है तो साइबर ठगों द्वारा बिजली बिल को अपडेट करने के नाम पर ओ.टी.पी मांगा जाता है। ओ.टी.पी शेयर करते ही साइबर ठगों द्वारा हजारों रुपयों की राशि उड़ा ली जाती है।

निर्वाण ने बताया कि ऎसे कई मामलों में साइबर ठग द्वारा अपने आप को बिजली कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उपभोक्ता एवं आमजन को एक नम्बर बताकर उस पर बिजली का बिल जमा करवाने के लिए कहा जाता है। फिर दिए गए नंबरों पर कुछ राशि भेजने के साथ ही उनके खातों से हजारों रुपए की राशि साइबर ठगों द्वारा उड़ा ली जाती है।

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने आम बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि साइबर ठगों से सावधान रहे। अजमेर डिस्कॉम के कुछ उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने संबंधी संदेश अनाधिकृत मोबाईल नम्बरों से प्राप्त हो रहे है। इस संबंध में सभी आमजन को सूचित किया जाता है कि अजमेर डिस्कॉम की अधिकारिक आई AJMSMS,AJMVVN,AVVNLS,AVVSMS के अलावा किसी भी अन्य नम्बर से प्राप्त संदेशो को नजरअंदाज करें। उन्होंने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा विद्युत बिल बकाया पर शाम 6 बजे बाद कनेक्शन नहीं काटा जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ