Ticker

6/recent/ticker-posts

जनमाष्टमी : कृष्ण बनो एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

जनमाष्टमी : कृष्ण बनो एवं राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा द्वारा 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन "कृष्ण बनो प्रतियोगिता" एवं "राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ  सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, अध्यक्ष मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, सिंधी युवा संगठन के अध्यक्ष राजा सोनी, जीडी वृंदानी,  दीपावली मनोहर द्वारा भगवान कृष्ण की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में शहर के विभिन्न भागों से आए एवं स्कूलों से आए बच्चों द्वारा राधा, कृष्ण, सुदामा का रूप धारण कर साज श्रृंगार कर भगवान कृष्ण का रूप धारण कर कुल 80 बच्चों ने भाग लिया। कृष्ण के विभिन्न रूप में आए बच्चों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य में शानदार प्रस्तुति दी श्री झूलेलाल मंदिर जैसे मथुरा के जैसा वातावरण कृष्णमय  लग रहा था कृष्ण बनो प्रतियोगिता में एक से 6 साल तक के बच्चों में जियान केसवानी प्रथम जहान केसवानी द्वितीय जतिन, जानवी और हिताशी, सभ्य तृतीय रहे तथा 7 साल से ऊपर वाले बच्चों में  प्रथम तनवी द्वितीय उर्वशीऔर दीपांशी तृतीय रही राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में सनाया गंगवानी प्रथम कनिका लालवानी द्वितीय तथा निष्ठा तृतीय रही। इन बच्चों को मंदिर के ट्रस्टी जयप्रकाश मंघाणी, खुशीराम ईसरानी, शंकर टिलवानी, रमेश रायसिंघानी, गोविंदराम कोडवानी, सिंधी युवा संगठन के, ललित सजनानी, गौरव मीरवानी, सोनू खेमानी, संजय खानवानी, कुमार लालवानी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा जिन बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था उन्हें सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

निर्णायक मंडल में श्रीमती प्रीति जैन, अर्चना शर्मा, पूनम गीतांजलि को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया   इस अवसर पर मशहूर गायक एवं संयोजक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि द्वारा कृष्ण भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जयप्रकाश मंघाणी एवं महेंद्र कुमार तीर्थानी द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला । मंच का संचालन होतचंद मोर्यानी द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ