अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब उदयपुर एलीट द्वारा 76 वे स्वाधीनता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर क्लब द्वारा 75 फिट का तिरंगा गांधी ग्राउंड उदयपुर में आयोजित जिलास्तरीय समारोह में फहराया गया ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब द्वारा निरंतर आयोजित सेवा कार्यो को होर्डिंग के माध्यम से प्रदर्शित किये गये साथ ही वहां तैनात एन. सी.सी. के विधार्थियों व अन्य सहयोगियों हेतु पेयजल तथा अल्पाहार की व्यवस्था की गई। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का स्वागत और सत्कार किया गया।
क्लब अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला ने क्लब द्वारा आयोजित सेवा गतिविधियों की जानकारी से अवगत कराया, श्री खाचरियावास ने क्लब द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों व आज के आयोजन में निभाई सक्रिय भूमिका को सराहा । उनके साथ प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद कटारिया, जिलाधीश ताराचंद मीणा, आर एन टी मेडिकल कॉलेज के प्रिसिपल डॉ लाखन पोसवाल व अधीक्षक एम.बी. हॉस्पिटल डॉ आर. एल. सुमन, सहायक प्रिंसीपल डॉ वर्मा, इत्यादि द्वारा भी क्लब के सेवा कार्यो की प्रशंसा की गयी।
इस अवसर पर एरिया सेक्रेटरी लायन राजेश शर्मा, संभागीय अध्यक्ष लायन के.जी. मुंदड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन नितिन शुक्ला, प्रांतीय सभापति लायन अशोक चौधरी, क्लब सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष राजकुमारी ख़ाब्या, क्लब सदस्य लायन संदीप गोयल, कैलाश केवलिया, शरद जैन, अरविंद जैन, रजनीश चित्तौडा, अविनाश चौहान, उमेश मेनारिया, पिंकी जैन, प्रियंका जैन, ललित ख़ाब्या, दिलीप नागदा, दुर्गा नागदा, रवींद्र कोठारी, आशीष नागौरी व गौरव ख़ाब्या ने सहभागिता की।
0 टिप्पणियाँ