अजमेर (AJMER MUSKAN)। उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के ए.डी.एस.ए. स्पोर्ट्स ग्राऊन्ड, में 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने सोमवार 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया तथा रेल कर्मियों के नाम ”स्वतंत्रता दिवस सन्देश“ पढ़ा। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अरुणांगशु सरकार, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान सहित सभी वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, कर्मचारी तथा महिला समाज कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रजनी परसुरामका व संगठन की अन्य सदस्य तथा मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार अजमेर कारखाना समूह का ध्वजारोहण ए.के.अबरोल, मुख्य कारखाना प्रबन्धक अजमेर द्वारा लोको प्रांगण अजमेर में किया गया। मुख्य कारखाना प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट, सेंटजोन्स एम्बूलेन्स की यूनिटों की परेड का निरीक्षण किया एवं महाप्रबन्धक, उ.प.रेलवे, के संदेश का वाचन किया। आजादी के प्रतीक बेलून भी छोड़े गए। इस अवसर पर आर.के.सरोया, कारखाना कार्मिक अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ