Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम ने 2394 जगह बिजली चोरी तथा 2998 स्थानों पर दुरुपयोग के मामले पकडे़

5.93 करोड़ रूपये लगाया जुर्माना

अजमेर डिस्कॉम ने 2394 जगह बिजली चोरी तथा 2998 स्थानों पर दुरुपयोग के मामले पकडे़

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिजली चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष सतर्कता अभियान के तहत 17420 जगहों पर छापा मारा। इनमें 2394 जगहों पर बिजली चोरी तथा 2998 जगहों पर बिजली के दुरूपयोग के मामलें सामने आए हैं। इन सभी पर कुल 5.93 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि निगम की ओ. एण्ड एम. व विजिलेंस शाखा के अलावा मीटर एण्ड प्रोटेक्शन शाखा, प्रोजेक्ट विंग तथा स्टोर विंग के अभियंता भी सतर्कता जांच कर रहे है। उन्होंने बताया कि निगम के  इंजीनियरों ने 11 जिलों में 17420 परिसरों की जांच की। जिसमें 2394 विद्युत चोरियाँ पकडी गई तथा 2998 मामलें विद्युत दुरुपयोग के सामने आये है। निगम ने इनके विरुद्ध 5.93 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है।

निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम की टीम ने सबसे अधिक नागौर जिले के अभियंताओं ने 392 विद्युत चोरी के मामले पकडे जिन पर 70.55 लाख रूपये जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त अजमेर शहर वृत में 21 मामलों पर 2.95 लाख, अजमेर जिलावृत में 80 मामलों पर 22.81 लाख, भीलवाड़ा में 243 मामलों पर 38.69 लाख, झुंझुनू में 238 मामलों पर 37.38 लाख, उदयपुर में 156 मामलों पर 19.37 लाख, राजसमंद में 33 मामलों पर 3.29 लाख, बांसवाड़ा में 207 मामलों पर 20 लाख, डुंगरपुर में 58 मामलों पर 5.43 लाख, चितौडगढ़ में 304 मामलों पर 52.72 लाख तथा प्रतापगढ़ में 74 मामलों पर 13.04 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त निगम की एम. एण्ड पी विंग ने 91 मामलों पर 25.05 लाख, विजिलेंस विंग ने 263 मामलों पर  1.18 करोड़, प्रोजेक्ट विंग ने 31 मामलों पर 3.44 लाख व स्टोर विंग ने 29 मामलों पर 4.08 लाख  रुपयों की विद्युत चोरियां पकड कर जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त डिस्कॉम ने 2998 जगह विद्युत दुरुपयोग के मामलें दर्ज किए। इसके तहत 1.22 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया।

चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक 38.18 करोड़ रुपयों का जुर्माना

प्रबंध निदेशक निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बिजली चोरी रोकने के लिए प्रतिबद्ध है। चालू वित्तीय में अभी तक अजमेर डिस्कॉम की टीम ने 1 लाख से अधिक स्थानों पर छापे मारकर 15434 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। इसी तरह 6422 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकडे हैं। इन सभी पर अजमेर डिस्कॉम द्वारा कुल 38.18 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।

निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी। इससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ