Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन शहरों के संग अभियान : एडीए ने शिविरों में वितरति किए 90 पट्टे

प्रशासन शहरों के संग अभियान : एडीए ने शिविरों में वितरति किए 90 पट्टे

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा लगाए गए शिविरों में शनिवार को 90 पट्टे वितरित किए गए।

अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव किशोर कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान में विभिन्न छूटे तथा रियायते प्रदान की जा रही है। अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार से सम्पर्क कर आवेदन लिए जा रहे है। इन आवेदनों के अनुसार पात्र व्यक्तियों के कार्य किए जा रहे है। क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त करने तथा पट्टे वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। अजमेर उत्तर जोन का शिविर बोराज काजीपुरा के विद्यालय में तथा दक्षिण जोन का शिविर अन्ध विद्यालय में आयोजित हुआ। इन शिविरों का निरीक्षण शनिवार को किया गया। इन शिविरों में शनिवार को 90 पट्टे वितरित किए गए। बोराज काजीपुरा के शिविर में स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। निवासियों को पट्टा आवेदन की प्रक्रिया समझाई गई। मौके पर 200 व्यक्तियों ने नियमन के लिए आवेदन किया। इसी प्रकार अन्ध विद्यालय के शिविर में भी स्थानीय निवासियों ने जोश के साथ भाग लिया।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित नागरिकों से चर्चा की गई। विभिन्न कार्यों के निस्तारण में आ रही समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। आमजन को लाभान्वित करने के लिए अधिकाधिक पट्टे जारी करने के लिए कहा। अभियान में पट्टे के लिए आवेदित प्रत्येक फाईल पर नियमानुसार कार्यवाही हो। प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ही मौका निरीक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर डिमाण्ड नोट जारी किया जाए। साथ ही अभियान अवधि में पट्टा जारी कर आमजन तक सरकार द्वारा प्रदत्त छूटों का लाभ पहुंचाया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ