Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर कारखाना समूह द्वारा 67वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

अजमेर कारखाना समूह द्वारा 67वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर कारखाना समूह द्वारा 67वां रेल सप्ताह समारोह सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट, अजमेर में मुख्य कारखाना प्रबन्धक अशोक कुमार अबरोल की अध्यक्षता में मनाया गया, जिसमें कारखाना समूह के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। समारोह में उप मुख्य कार्मिक अधिकारी का. राजेन्द्र कुमार सरोया द्वारा वर्ष भर में श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। समारोह के दौरान लोको कारखाना, कैरिज कारखाना, विद्युत कारखाना, भण्डार विभाग एवं कार्मिक विभाग के कुल 178 कर्मचारियों को व्यक्तिगत एवं सामूहिक पुरस्कार मुख्य कारखाना प्रबन्धक द्वारा प्रदान किये गये। उल्लेखनीय है कि कैरिज कारखाना को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वर्कशॉप  शील्ड प्रदान की गई है एवं 2 अधिकारियों व 10 कर्मचारियों को महाप्रबन्धक स्तर पर सम्मानित किया गया है। इन सभी को मुख्य कारखाना प्रबन्धक द्वारा समारोह में सम्मानित किया गया। 

अजमेर कारखाना समूह द्वारा 67वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन

समारोह में मुख्य कारखाना प्रबन्धक श्री अशोक कुमार अबरोल द्वारा अजमेर कारखाना समूह के गौरवशाली इतिहास में कारखाना समूह के कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर जोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ, उत्कृष्टता शील्ड एवं व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त करने की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं उनको आगे श्रेष्ठ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। समारोह के दौरान कारखाना समूह के सांस्कृतिक कर्मियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसमें रतन कुमार, रैना शर्मा व नीरज जैमन द्वारा गायन तथा कु.आरती द्वारा मोहक नृत्य प्रस्तुत किये। साथ ही सुनील कायथ एवं टीम द्वारा हास्य नाटक मनमोहक अन्दाज में प्रस्तुत किया। समारोह में मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एनडब्ल्यूआरईयू, यूपीआरएमएस एवं एससी, एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में रेल कर्मियों द्वारा भाग लिया गया। समारोह के अन्त में सभी आगन्तुकों एवं अधिकारियों का सहा.कार्मिक अधिकारी राधेश्याम चितारा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ