Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर विद्युत वितरण निगम : 3 महीने में 50 जीएसएस बनेंगे आदर्श

अजमेर विद्युत वितरण निगम : 3 महीने में 50 जीएसएस बनेंगे आदर्श

डिस्कॉम एमडी ने अधिशाषी अभियंताओं को सौंपी जिम्मेदारी

ज्यादा छीजत व हानि वाले जीएसएस किए चिन्हित

अजमेर (AJMER MUSKAN)। बिजली चोरी पर लगाम, शत प्रतिशत राजस्व वसूली, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, शून्य पीडीसी उपभोक्ता, शत प्रतिशत उपभोक्ता टैगिंग एवं मोबाइल नम्बर अपडेशन के उद्देश्य से अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अपने क्षेत्रधीन 11 जिलों में उच्च हानि वाले जीएसएस को आदर्श जीएसएस बनाने का फैसला लिया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक अधिशासी अभियंता  को अपने अपने क्षेत्रधीन एक अत्यधिक हानि वाले जीएसएस को आदर्श जीएसएस बनाना होगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम अपने नवाचारों के जरिए बिजली चोरी पर लगाम लगाने, शत प्रतिशत राजस्व वसूली तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में निगम ने आदर्श जीएसएस अभियान के जरिये प्रत्येक अधिशासी अभियंता को अपने - अपने क्षेत्रमें अगले 3 माह के अंदर एक जीएसएस को आदर्श बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस तरह अगले 3 माह में डिस्कॉम क्षेत्र के 50 अत्यधिक हानि वाले जीएसएस आदर्श जीएसएस बनाए जाएंगे।

निर्वाण ने बताया कि आदर्श जीएसएस अभियान के तहत सम्बंधित अधिशासी अभियंता को उस जीएसएस से शत प्रतिशत राजस्व वसूली, जीरो ट्रिपिंग, जीरो एक्सीडेंटल पॉइंट्स, बिजली चोरी पर पूरी तरह लगाम, समय पर बिजली का कनेक्शन जारी करना, ट्रांसफार्मर पर जीरों ओवरलोडिग, कंज्यूमर टैगिंग, इंडेक्सिंग, मोबाइल नम्बर अपडेशन एवं सभी मीटर तथा ट्रांसफार्मर चालू व सही काम कर रहे हो यह सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से अजमेर डिस्कॉम के करीब 50 जीएसएस आदर्श जीएसएस बन जाएंगे इससे निगम को समय पर राजस्व की प्राप्ति होगी तथा बिजली चोरी पर बहुत हद तक लगाम लग सकेगी। साथ ही उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति भी हो सकेगी। गौरतलब है कि हाल ही झुंझुनूं जिले का काकड़ा प्रदेश का पहला ऎसा जीएसएस बना है जो आदर्श जीएसएस के सभी मापदण्डों को पूरा कर रहा है। यहां शून्य बिजली चोरी और जीरो ट्रिपिंग हैं। डिस्कॉम के प्रयासों से ग्रामीण खुद आगे बढ़ कर बिजली बचत एवं सम्पूर्ण राजस्व के लक्ष्यों में सहयोग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ