Ticker

6/recent/ticker-posts

फोटोग्राफी दिवस : 31 फोटोग्राफरों को किया सम्मानित

फोटोग्राफी दिवस : 31 फोटोग्राफरों को किया सम्मानित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में पृथ्वीराज मार्ग स्थित भैंसा काॅम्प्लेक्स में 31 फोटोग्राफर्स एवं वीडियो ग्राफर्स को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित होने वालो में अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के वर्तमान समय में प्रत्येक परिवार में महिला, पुरूष, बच्चे यहां तक कि वरिष्ठ नागरिक भी फोटोग्राफी करते हुए पाये जाते हैं। इससे विश्व सतर पर फोटोग्राफी का महत्व और अधिक बड गया है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल ने कहा कि महासंघ व्यापारियों की समस्या से जुड़े संगठन अजमेर फोटोग्राफर्स एण्ड वीडियोगा्रफर्स ऐसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियो द्वारा बताई गई समस्याओें के समाधान हेतु हमेशा तत्पर है।महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि फोटोग्राफर्स एवं विडियोग्राफर्स सर्दी गर्मी बरसात के साथ साथ देर रात्रि तक और अनेक जोखिम भरे स्थानो पर भी फोटोग्रफी करके अपनी उच्च कला का प्रदर्शन करते रहते है। इसलिए आज उनको श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।

इस अवसर पर किशन गिरी,नितिन सिंह, मनोज शर्मा, नीरज मेधवंशी, दिनेश गोस्वामी, दिलीप थदानी, श्याम, विशाल शर्मा, पप्पन भाई, राजू बाकलीवाल, दिनेश कुमार सहित 31 फोटोग्राफर्स का महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और महासचिव रमेश लालवानी ने दुपट्टा पहनाकर और समृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ