Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 225 लोगों को लगाई डोज

अजमेर : कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 225 लोगों को लगाई डोज

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अग्रवाल पंचायत धड़ा निसबरिया बोर्ड बक्शी जी की कोठी अजमेर के तत्वावधान में सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव व रोकथाम हेतु "कोरोना वैक्सीनेशन कैंप" का आयोजन पट्टी कटला में किया गया।

संस्था के सचिव संदीप गोयल  ने बताया कि इस कैंप का शुभारंभ समाजसेवी सीताराम गर्ग, क्षेत्रीय पार्षद  अशोक मुदगल संस्था उपाध्यक्ष के जी गोयल एवम कपूर चदं अग्रवाल के द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस अवसर पर कस्तूरबा डिस्पेंसरी की सिस्टर मीरा लखानी, कम्प्यूटर ऑपरेटर निकिता ठाडा ने अपनी सेवाएं दी, इस शिविर में 225 वयस्को को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन की बूस्टर डोज तथा 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए भी वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगाई गई

मीडिया प्रभारी मनीष गोयल ने बताया की कार्यक्रम संयोजक  विश्वनाथ बंसल, राम नारायण अग्रवाल तथा राम अवतार अग्रवाल रहे।  शिविर मे अग्रवाल टेंट हाउस ने जगह उपलब्ध करवाकर विशेष सहयोग प्रदान किया।  इस शिविर की सफलता को देखते हुए संस्था पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया कि इस प्रकार के कई कैंप नगर के विभिन्न हिस्सों, मिडिल स्कुलो में भी लगाए जाएंगे जिससे शहर की जनता कोविड-19 महामारी  से अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षण हनुमान दयाल अग्रवाल संदीप गोयल, के जी गोयल, राम अवतार अग्रवाल, राज कुमार गर्ग, राम नारायण अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनीष गोयल सजीव गोयल, सदीप बंसल, प्रदीप बंसल सुरेश गोयल, विनोद अग्रवाल,रूप नारायण गोयल, कपूर चदं अग्रवाल विश्वनाथ बंसल एवं अग्रवाल टेन्ट हाऊस ने अपनी सेवाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ