Ticker

6/recent/ticker-posts

सिंधु साहित्य एवं कल्चरल समिति ने ग्रीन सेमी के सहयोग से 51 पौधे लगाए

सिंधु साहित्य एवं कल्चरल समिति ने ग्रीन सेमी के सहयोग से 51 पौधे लगाए

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिंधु साहित्य एवं कल्चरल समिति ने ग्रीन सेमी के सहयोग से 51 पौधे लगाए। समिति के प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया की समिति के सदस्यों ने जीवन दीप कॉलोनी के सामने डिवाइडर पर कनेर और गुलमोहर के पौधे लगाकर पर्यावरण और सौंदर्य करण में सहयोग किया।

समिति के अध्यक्ष सुंदर मटाई ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि ऐन जो पौधे लगाए गए है उनके रख रखाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी समिति की रहेगी। उन्होंने बताया की समिति का प्रत्येक सदस्य क्रम से हर रोज़ इन पौधों की देख रेख करेगा जैसे पौधों को पानी पिलाना आदि।

इस अवसर पर सचिव लक्ष्मण चैनानी, कोषाध्यक्ष एम टी वाधवानी, उपाध्यक्ष भीष्म शर्मा, संगठन मंत्री दयाल प्रियानी, सहसंस्कृत सचिव श्वेता शर्मा, नानकी वाधवानी, विजय हल्दनिया, आशा परचवानी, शंकर संगतनी, नारायण नदवानी और अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ