Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी का अमृत महोत्सव : राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी ऎतिहासिक इमारतों पर

आजादी का अमृत महोत्सव : राजस्थान की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी ऎतिहासिक इमारतों पर

एक अगस्त को होगा राजकीय संग्रहालय में आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।  आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक से 15 अगस्त तक पर्यटन विभाग द्वारा जिले में ऎतिहासिक स्मारकों  व पर्यटन स्थलों पर राजस्थान की लोक संस्कृति  की विविधता से परिपूर्ण लोक कलाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत एक अगस्त को राजकीय संग्रहालय में आयोजन किया जाएगा।

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव केंद्र व राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है। इसे आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है। ये सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भिन्न-भिन्न दिवस को अलग-अलग राजकीय संग्रहालय, बारादरी, आनासागर चौपाटी एवं जयपुर घाट पुष्कर जैसे ऎतिहासिक स्मारकों व पर्यटन स्थलों पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान आयोजित की जाएगी। एक अगस्त को राजकीय संग्रहालय अजमेर में सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ