Ticker

6/recent/ticker-posts

आजादी का अमृत महोत्सव : 12 अगस्त को होगा समस्त विद्यालयों में एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन

आजादी का अमृत महोत्सव : 12 अगस्त को होगा समस्त विद्यालयों में एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी 12 अगस्त को समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा।

राज्य की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने शनिवार को वीसी के माध्यम से बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान की तरह ही नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति जागृत करने के लिए  एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के एक साथ एक ही समय देशभक्ति गीतों का सामुहिक गायन किया जाएगा। इस संबंध में वीसी के माध्यम से राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने निर्देश प्रदान किए।

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने बताया कि समस्त विद्यालयों में आगामी 12 अगस्त शुक्रवार को प्रातः 10:15 बजे देश भक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। इसके लिए 6 गीतों का चयन किया गया है। वन्देमातरम् सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं, झण्डा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब तथा राष्ट्रगान हैं। इन गीतों का पांच दिन पूर्व से सामुहिक अभ्यास करवाया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन अंतिम कालांश का समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन राज्य, जिला ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर करने की योजना तय की गई है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें पुलिस अधीक्षक, कोषाधिकारी, अतितिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक सदस्य होंगे। कमेटी के सदस्य सचिव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। इसी प्रकार ब्लॉक स्तरीय कमेटी उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में कार्य करेगी। जिला स्तरीय आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नोडल होंगे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंश दीप, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र जाटव, सहायक निदेशक भाग चन्द, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार एवं चन्द्रशेखर सहित विभागीय अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थिति डीओआईटी वीसी रूम में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ