Ticker

6/recent/ticker-posts

सावन के दूसरे सोमवार पर जातोई दरबार में शिव की विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना

सावन के दूसरे सोमवार पर जातोई दरबार में शिव की विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना

सावन के दूसरे सोमवार पर जातोई दरबार में शिव की विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को ओम नमः शिवाय, बम बम भोले के जयकारों की गूंज के साथ नगीना बाग जतोई दरबार मैं शिव जी की विशाल प्रतिमा के सामने शिवलिंग पर जल, बेलपत्र व फूल चढ़ाकर पूजा-अर्चना के साथ पंडित योगेश शर्मा द्वारा जलाभिषेक करवाया गया।

जतोई दरबार के सेवादार फतनदास ने बताया कि आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सुबह से ही शिवलिंग पर दूध के साथ जल चढ़ाने का लोगों का तांता लगा हुआ था।

यह मान्यता है कि श्रावण मास में सहस्त्रधारा और अभिषेक करने से भगवान शिव का शुभाशीर्वाद प्राप्त होता है। इस शुभाशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु सुबह 6 बजे से ही शिव प्रतिमा के सामने शिवलिंग पर पहुंचकर सहस्त्रधारा और अभिषेक में हिस्सा ले रहे थे।

श्रावण मास के हर सोमवार को सुबह 10 बजे शिव प्रतिमा के सामने शिवलिंग पर ऐसे ही पूजा, अर्चना व जलाभिषेक किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ